India vs England: Joe Root creates 5 big records with his Double century in Chennai| वनइंडिया हिंदी

2021-02-06 311

England captain Joe Root slammed his fifth double-century in Test cricket in the ongoing match against India at MA Chidambaram Stadium in Chennai. Root continued his golden patch from the Sri Lanka tour to dominate the Indian bowlers at a placid surface. The 30-year-old reached the milestone with a six off Ravichandran Ashwin’s delivery. Root becomes the first player in international cricket to slam a double ton in his 100th Test. Earlier, record of the highest score in the 100th Test was held by former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq who scored 184 runs against India in 2005.



इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इतिहास रच दिया है. चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया. और इस शतक के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बना और तोड़ दिए हैं. दिलचस्प बात ये है कि इंग्लिश कप्तान ने दोहरा शतक छक्का मारकर जमाया है. इससे पहले किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज ने छक्का लगाकर दोहरा शतक नहीं लगाया था. दरअसल, जो रूट ने 341 गेंदों पर भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के जड़े. इस शतक के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पांच बड़े विश्व रिकॉर्ड बना दिए हैं. एक-एक करके हम आपको उन पाँचों रिकार्ड्स के बारे में बताते हैं.

#JoeRoot #TeamIndia #ENGvsIND